क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो CIB ( अपराध व भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय संगठन) , मनोहर विचार धारा ( राष्ट्रीय अखबार) MVD इंडिया न्यूज के संस्थापक श्री ए एम पाण्डेय जी द्वारा झण्डा फहराया गया और राष्ट्रीय गान के देश के महावीर शहीद जवानों याद में 2 मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दिया गया और संगठन के परिवार के सभी लोगो सहित देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दिया गया। झंडा फहराने वक़्त श्री बरनार्ड गौड़ी, एडवोकेट अजय जायसवाल,किशन मिश्रा, कमलेश कुमार, माधवा नन्द पाण्डेय, अमरजीत यादव, अनिकेत सोनी,उद्देश्य सोनी,विपुल तिवारी, जयप्रकाश पटेल, सदानन्द प्रसाद, राजेश कुमार सहित संगठन के अन्य लोग मौजूद रहे।
More Stories
CIB परिवार के तरफ से अच्छे कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया – संस्थापक श्री ए एम पाण्डेय
CIB परिवार ने अनाथालय में बच्चों संग मनाया गणतंत्र दिवस-संस्थापक श्री ए एम पान्डेय
CIB के प्रोग्रामिंग डायरेक्ट श्री पी.के.मिश्रा जी द्वारा जरूरी सामानों की निःशुल्क वितरण