April 17, 2024

CIB परिवार के तरफ से भोजन किट वितरण -दिलीप चौधरी

Spread the love

दिनांक 02/05/2020 को क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (CIB) परिवार बिहार कैमूर द्वारा

पूरे देश मे फैले महामारी कोरोना नामित संक्रमित वायरस के बचाव हेतु पूरे भारत वर्ष में की गई विनम्र अपील। वैश्विक स्तर पर फैल रहे कोरोना नामित संक्रमित वायरस को दृष्टिगत रखते हुए। लॉक डाउन पूरे देश में हुआ है। और सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करते हुए पुरे देशवासियों ने अपने आप को अपने घरों में कैद कर लिए है। और घरो में कैद होने वालो में गरीब, मजदूर ,असहाय के परिवार भी मौजूद है जो प्रति दिन कमाते और प्रति दिन की मिली हुई मजदूरी (रुपया) प्रति दिन का खानेपीने में खर्च कर जाते थे ।आब ओह लोग भुखमरी का शिकार हो चुके है । इसको देखते हुए क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (अपराध व भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय संगठन ) परिवार द्वारा नगर पंचायत मोहनिया वार्ड नं0 5 और 7 में गरीब, मजदूर परिवारो तक भोजन किट पहुंचा रहे हैं । यह सरहनीय कार्य CIB संगठन परिवार के श्री दिलीप चौधरी जी के नेतृत्व मे

CIB टीम  के साथ किया जा रहा है । कोरोना संक्रमित वायरस से बचाव हेतु सजगता पूर्वक खान पान करने, सामाजिक जनसंपर्क से दूरी बना कर रखने, हाथ मिलाने के स्थान पर जय हिंद,जय हिंद, प्रणाम व नमस्कार का अभिवादन स्वीकार करने आदि की विनम्र अपील की जा रही हैं। //”खुद रहे सुरक्षित तथा दूसरों को भी रखें सुरक्षित // का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया द्वारा हो रहा है। इस दौरान CIB परिवार के श्री दिलीप चौधरी जी ने बताया कि यह कार्य अनवरत रूप से फैली महामारी के बचाव हेतु यथासंभव प्रयास जारी रहेगा। और जन सहयोगी कार्य CIB चेयरमैन ए. एम.पाण्डेय जी के आदेशानुसार पूरे भारत वर्ष जहां जहां CIB टिम है उन सभी जगहो पर गरीब,असहाय परिवारो का मदद हो रहा है। और जबत लॉक डाउन देश में रहेगा तक संकल्पित प्रति दिन गरीब परिवारो का मदद होता रहेगा।
और क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो संगठन का जन सहयोगी सोच ।// देश सेवा – सर्वो धर्म मानव सेवा – सर्वो परी // पर ही हम लोग कार्य कर रहे है और आगे भी करते रहेगे। – बन्दे मातरम
जय हिंद – जय भारत