July 8, 2025

CIB क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो से राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के नेतृत्व में-

Spread the love

CIB क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो से राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के नेतृत्व में गिर सोमनाथ (गुजरात) सचिव विजय हिरपरा ओर टीम ने तलाला गिरसोमनाथ ASI क्राइम ब्रांच श्री नरेंद्र वी कचोट को एवं तलाला गिर सोमनाथ PSI पी जे बाटवा को CIB कोरोना वॉरियर्स सर्टिफिकेट देकर सम्मामित किया ओर उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
एवं पुलिस ऑफिसर्स ने कहा कि कोई भी आपको पुलिस की मदद की जरूरत हो तो हमे मिलिए ताकि सब मिल कर अपराध खत्म करे और महिलाओ की सुरक्षा करे ।