पालघर नालासोपारा
CIB क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के अंतर्गत बहुत ही नेक सराहनीय सेवा भावी हुआ कार्य
एक असहाय महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान प्रसव पीड़ा होने पर हॉस्पिटल में भर्ती नही करने पर ओर डॉक्टर द्वारा अनेकों सवाल पूछने पर परमार ने हॉस्पिटल के डॉक्टर और नर्स से बात किया ओर प्रेग्नेंट महिला की डिलिवरी ओर इलाज सुरक्षित करने को कहा और जो खर्च होगा हम देखेंगे । फिर डॉक्टर ने सुरक्षित डिलवरी करी ओर महिला ने लक्ष्मीरूपी कन्या को जन्म दिया । महिला और जन्मी कन्या दोनो स्वस्थ है परमार में डॉक्टर द्वारा लिखित मां और कन्या के लिए दवाई उपलब्ध करवाई ओर हॉस्पिटल से छुट्टी दी । अब महिला और कन्या दोनो स्वस्थ है महिला ने CIB को धन्यवाद दिया और आभार जताया ओर कहा कि अगर आप जैसे मेरी सेवा में नही होते तो शायद मेरे शरीर को खतरा होता में रहती या नही या होने वाले बच्चे को नुकसान होता ।
परमार ने कहा सब भगवान की देन है अब आप दोनो सुरक्षित एवं स्वस्छ हो ।
ओर परमार ने डॉक्टर और नर्स को धन्यवाद दिया ।
More Stories
राजस्थान इंटेलिजेंस की बड़ी कार्रवाई-
राजस्थान /पाली CIB क्राइम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो अपराध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध राष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार एवं राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष मनीषा राखेचा के नेतृत्व में-
राजस्थान CIB क्राईम इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो राष्ट्रीय सुझाव अनुसार वेस्ट झोंन अध्यक्ष विजय परमार के निर्देश में-