*बड़ी खबर*
*BJP के वर्तमान 35 विधायक के टिकट कटे, BJP ने जारी की रिपोर्ट*
दिल्ली। उत्तर प्रदेश मैं बीजेपी के मौजूदा 312 में से 35 विधायकों के टिकट कट गये है शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि मौजूदा 35 बीजेपी विधायकों की रिपोर्ट बहुत ही खराब गई हैं जिससे शीर्ष नेतृत्व बहुत ही खफा है। यह पहली लिस्ट आई है जिसमें 35 विधायक शामिल है। ऐसी चार और भी लिस्ट आने की संभावना है।
*ये विधायक जिनके टिकट कटे हैं*
नाम- विधानसभा क्षेत्र-
रमा शंकर सिंह- मड़िहान
अशोक कुमार राणा- धामपुर
सूर्य प्रताप- पथरदेवा
संजीव राजा- अलीगढ़
कारिंदा सिंह- गोवर्धन
सुरेश्वर सिंह- महसी
उमेश मलिक- बुढ़ाना
सत्यवीर त्यागी- मेरठ
मनीष असीजा- फिरोजाबाद
नंद किशोर- लोनी
देवेन्द्र सिंह-कासगंज-
वीरेन्द्र- एटा
विक्रम सिंह- खतौली
धर्मेन्द्र कु सिंह शाक्य- शेखुपुर
राजेश मिश्र- बिथरी चैनपुर
बाबू राम- पूरनपुर
मनोहर लाल- मेहरौनी
बृजभूषण – चरखारी
राजकरन- नरैनी
अभय कुमार- रानीगंज
राकेश कुमार- मेंहदावल
संजय प्रताप जायसवाल- रुधौली
राम चंद्र यादव- रुदौली
गोरखनाथ- मिल्कीपुर
इंद्र प्रताप- गोसाईगंज
अजय प्रताप- कर्नलगंज
संजय कुमार – चायल
श्रीराम- मोहम्मदाबाद (गोहना)
आनंद- बलिया
सुनीता सिंह- जामानिया
अल्का राय- मोहम्मदाबाद (गाजीपुर)
साधना सिंह- मुगलसराय
रवीन्द्र जायसवाल- वाराणसी उ
भूपेश कुमार- राबर्ट्सगंज
सुरेन्द्र मैथानी- गोविंदनगर
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-