November 17, 2025

BHU से मिली रिपोर्ट के अनुसार कोरोना का कहर जारी

Spread the love

कोरोना अपडेट: वाराणसी में COVID-19 का बढ़ता आंकड़ा, सुबह तक मिले इतने संक्रमित

वाराणसी। देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है। वहीं वाराणसी में भी प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां हर रोज नए मरीजों का मिलना बदस्तूर जारी है। सोमवार को बीएचयू से मिली रिपोर्ट के अनुसार 55 नए संक्रमितों की पहचान हुई है। जिसके बाद जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3148 हो गयी है। अबतक कुल 1247 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। जिले में कुल 63 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वर्तमान में जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1838 है।