*प्रेस नोट दिनांक 07.05.2022*
*ADG गोरखपुर व SSP गोरखपुर द्वारा “स्वच्छ गोरखपुर- सुन्दर गोरखपुर” अभियान के तहत नौकायन रामगढ़ताल की गयी सफाई*
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान “स्वच्छ गोरखपुर सुन्दर गोरखपुर” के तहत आज दिनांक 07.05.2022 को नौकायन रामगढ़ताल पर गोरखपुर पुलिस बल व जल निगम की संयुक्त टीम द्वारा रामगढ़ताल झील के किनारे जमा कूड़ा, प्लास्टिक व गंदगी को साफ किया गया एवं नौकायन परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई की गयी तत्पश्चात इकट्ठा हुए कुड़े को व्यवस्थित रुप से निस्तारित करने हेतु संबन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा साफ सफाई के उपरान्त जनपद वासियों से जनपद में स्थित सार्वजनिक स्थलो, पर्यटन स्थलो व धार्मिक स्थलो को साफ एवं स्वच्छ रखने एवं कूड़ेदान के सही व समुचित उपयोग हेतु अपील की गयी । इस अभियान के दौरान वहाँ पर मौजूद स्थानीय लोगो ने भी पुलिस द्वारा किये जा रहे इस कार्य की सराहना करते हुए जन सहयोग किया। इस साफ सफाई अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात , क्षेत्राधिकारी कैण्ट, नगर निगम के अधीकारी/कर्मचारी गण एवं गोरखपुर पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।
More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-