October 3, 2024

ACB ने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पेशकार को दबोचा, दस्तावेज में नाम चढ़ाने के लिए ले रहे थे 5 हजार रू0 घूस- सुशील कुमार झा

Spread the love

दुमका :-

*ACB ने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पेशकार को दबोचा, दस्तावेज में नाम चढ़ाने के लिए ले रहे थे 5 हजार रू0 घूस*

 

➡️ ए.सी.बी. ने भ्रष्टाचार के खिलाफ की है कार्रवाई । बंदोबस्त न्यायालय के प्रभारी पदाधिकारी के रूप में कार्यरत संताल परगना बंदोबस्त कार्यालय दुमका के पेशकार राजीव कुमार को 5 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार । ➡️ जमीन के दस्तावेज में नाम चढ़ाने के लिए रुपये ले रहे थे । रूपये लेने के दाैरान ही ए.सी.बी. की टीम ने दबोच लिया ।

➡️ रंगे हाथों पकड़े गए पेशकार ने दूसरे का नाम काटकर आनंद हांसदा का नाम चढ़ाने के लिए ले रहे थे घूस ।

➡️ कार्यालय से दूर अपने आवास के निकट तालाब के पास मसलिया अंचल के आनंद हांसदा से घूस लेते हुए हुई गिरफ्तारी ।

➡️ इसके बाद राजीव कुमार को ए.सी.बी. कार्यालय में की गई पूछताछ फिर भेज दिया गया जेल। ➡️ इस कार्रवाई के बाद बंदोबस्त कार्यालय दुमका में मचा हुआ है हड़कंप ।

 

सुशील कुमार झा