March 19, 2025

Aadhaar से लिंक हो सकते हैं वोटर कार्ड,

Spread the love

Aadhaar से लिंक हो सकते हैं वोटर कार्ड, NRI के लिए ऑनलाइन वोटिंग पर विचार कर रही है सरकार

नई दिल्ली. केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजीजू (Kiren Rijiju) ने शुक्रवार को कहा कि देश में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए सरकार ‘वन नेशन, वन वोटर लिस्ट’ (One Nation, One Voter List) पर विचार कर रही है और ऑनलाइन वोटिंग (Online Voting) सिस्टम पर भी विचार चल रहा है. रिजीजू ने लोकसभा में प्रश्नकाल में सदस्यों के पूरक प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही.
बीजेपी के अजय निषाद के पूरक सवाल के जवाब में रिजीजू ने कहा कि पूरे देश में फर्जी वोटिंग रोकने के लिए सभी राज्यों एवं केंद्रशासित राज्यों के लिए केवल एक ही वोटर लिस्ट लाने का विचार है. उन्होंने कहा, ‘हमने निर्वाचन आयोग से इस संबंध में बात की है. पिछले दिनों वोटर लिस्ट को आधार (Aadhaar) के साथ लिंक करने का प्रावधान रखा गया है. यह अभी अनिवार्य नहीं, स्वैच्छिक है, लेकिन इससे फर्जी वोटिंग को रोकने में सफलता की संभावना है.’

‘वन नेशन, वन वोटर लिस्ट’ पर विचार कर रही सरकार
रीजीजू ने कहा, ‘आगे भी चुनाव सुधार के लिए जरूरी कदम उठाएंगे. ‘वन नेशन, वन वोटर लिस्ट’ हो, ऐसी सरकार की सोच है. देश में साफ-सुथरी वोटिंग सिस्टम होनी चाहिए.’ प्रवासी भारतीयों को मताधिकार देने के एक पूरक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि यह सकारात्मक सुझाव है. उन्होंने कहा कि हमने निर्वाचन आयोग से इस संबंध में बात की है. रीजीजू ने कहा, ‘ऑनलाइन वोटिंग सिस्टम को कैसे प्रोत्साहित किया जा सकता है, इस पर विचार कर रहे हैं, लेकिन किसी भी घोषणा से पहले उसकी पारदर्शिता, सुरक्षा और उससे किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका को ध्यान में रखना होगा.’

मनीष तिवारी ने देश में कम मतदान होने पर जताई चिंता
कांग्रेस के मनीष तिवारी ने देश में कम मतदान होने पर चिंता जताते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने के विषय पर सदन में विशेष चर्चा कराने का सुझाव देते हुए मंत्री से पूछा कि ‘ईवीएम बनने के बाद उसका सोर्स कोड निर्वाचन आयोग के पास रहता है या ईवीएम मशीन निर्माता कंपनी के पास?’

‘विदेशों से लोग हमारे यहां चुनाव प्रक्रिया देखने और सीखने आते हैं’

इस पर जवाब देते हुए रीजीजू ने जवाब में केवल इतना कहा कि जिस तरह न्यायाधीशों की नियुक्ति सरकार करती है, लेकिन नियुक्ति के बाद वे स्वतंत्र हो जाते हैं, उसी तरह ईवीएम बनने के बाद उनका नियंत्रण निर्वाचन आयोग के पास रहता है.

उन्होंने यह भी कहा कि ईवीएम पर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए. रिजीजू ने कहा कि केवल निर्वाचन आयोग ही नहीं, सबका प्रयास है कि देश में मतदान प्रतिशत अधिक से अधिक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि विदेशों से लोग हमारे यहां चुनाव प्रक्रिया देखने और सीखने आते हैं.