अवैध सोना कलकत्ता से प्रयागराज ले जाने की फिराक में थे कि कस्टम विभाग की टीम ने प्रयागराज (इलाहाबाद) के छिवकी रेलवे स्टेशन स्थित मोटर साईकिल स्टैंड के पास कार्रवाई कर दोनो तस्करों को 80 लाख के अवैध सोने के साथ किया गिरफ्तार , गिरफ्तार तस्करराकेश कुमार जो गुजराती मोहल्ला,अतरसुइया,प्रयागराज (इलाहाबाद) का निवासी है और दुसरा तस्कर गिरीश चन्द्र राजापुर, चित्रकूट का निवासी है।ट्रेन के माध्यम से किया करतें थे अवैध सोने की तस्करी दोनों सोना तस्कर प्रयागराज के कुख्यात सोना तस्कर दीपू वर्मा,रिंकु वर्मा,पिन्टु वर्मा के कहें अनुसार करते थे,सोना तस्करी का काम रिंकु,पिन्टु और दीपू तीनो सगे भाई है।जिन्हे पकड़ने के लिए कस्टम विभाग की टीम लगातार प्रयास कर रही थी
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-