बड़ागांव वाराणसी 31 मार्च – – स्थानीय थानाक्षेत्र के बाबतपुर कपसेठी मार्ग पर दल्लुपुर (बसनी) गांव के समीप बाबतपुर की तरफ से आ रही तीव्र गति ट्रक ने सड़क की पटरी पर जा रही एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला को कुचलते हुए काफी दुर तक घसीट ले गई जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़कर मारने पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया वहीं आक्रोशित ग्रामीणों त ने ट्रक पर पथराव करते हुए आधे घंटे तक आवागमन अवरुद्ध कर दिया सुचना पर पहुची पुलिस ग्रामीणों को समझा बुझाकर लाश को कब्जे में लेकर आवागमन प्रारंभ कराकर लाश को पी एम के लिए भेज दिया।
आज सुबह 7 बजे उपरोक्त गांव निवासिनी सुखिया देवी 70 वर्ष अपने घर से सड़क किनारे स्थित निजी पंपिंग सेट पर जा रही थी उसी समय पीछे से आ रही UP 67 T 8057 नंबर की खाली ट्रक ने वृद्धा को अपनी चपेट में ले लिया ट्रक की बाडी में शरीर फंस जाने के कारण ट्रक चालक उसे काफी दुर तक घसीटता रहा और संभवतः ट्रक में शरीर फंस जाने के कारण ट्रक चालक ट्रक खड़ी कर खेत के रास्ते भागने लगा खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर मारा पीटा और पुलिस के हवाले कर दिया वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक के केबिन का शीशा तोड़ते हुए खिड़की दरवाजा तोड़ डाले। पकड़ा गया चालक अपना नाम इरफान निवासी नरायनपुर जनपद मिर्जापुर बता रहा है। मृतका के एक पुत्र एवं एक पुत्री है सुचना मिलते ही परिजनों मे कोहराम मच गया।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
गड्ढे मे फंसकर अनियंत्रित कार रेलवे ट्रैक पर चढ़ी, युवक की मौत-