7 वर्षीय बच्ची के साथ छेड़खानी और रेप का मामला सामने आया।
वाराणसी लालपुर थाना अंतर्गत आवास विकास में रहने वाली सेनु दूसरों के घरों में बर्तन पोछा कर अपने परिवार का जीवन यापन करती है । उसके अनुसार आज सुबह जब वह काम पर गई थी तब नई बस्ती का रहने वाला राहुल जो कबाड़ी का कार्य करता है। उसके सात वर्षीय बच्ची को घुमाने के बहाने दूर खेत में ले गया।जब तीन घंटे बाद बच्ची घर आई तो माँ से रो कर सारी बाते कहने लगी ।जिस पर माँ परिचितो के साथ थाना लालपुर पहुच प्रभारी लालपुर को मामले की जानकारी दिया। इस समय राहुल को पुलिस अपने कस्टडी में लेते हुए 7 वर्षीय बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा गया है।
More Stories
यूपी में PCS अफ़सरो का तबादला-
UP में महिलाओं की नाइट शिफ्ट खत्म-
हत्या के प्रयास के आरोप मे वांछित अभियुक्त गिरफ्तार-