*6 सहेलियों ने की जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश, प्रेम प्रसंग का मामला……*
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में चौंकाने वाली घटना सामने आई है. घटना जिले के कासमा थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां कल शुक्रवार की देर शाम छह सहेलियों ने एक साथ जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. इस घटना में तीन सहेलियों की मौत हो गई, जबकि तीन का गंभीर हालत में मगध मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों के अनुसार तीनों सहेलियों की हालत चिंताजनक है.
मृतकों में शामिल एक लड़की का प्रेम प्रसंग अपने भाई के साले के साथ था. ऐसे में वो अपनी सहेलियों के साथ लड़के को शादी के लिए प्रपोज करने गई थी. मगर लड़का इंकार चला गया. ऐसे में अपने सहेलियों के साथ उदास होकर गांव लौटी लड़की जहर का सेवन कर लिया. इसे देख अन्य सहेलियों ने भी उसका साथ दिया और सब ने बारी-बारी से जहर खा लिया।
More Stories
दबिश देने गई यूपी पुलिस को बिहार पुलिस ने शराब के साथ किया गिरफ्तार-
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या-
केरोसिन उढ़ेलकर खुद को लगाई आग से युवक की मौत-