56 लाख की ठगी में FIR नहीं, शिकायत
शिवपुर बाईपास तरना वाराणसी निवासी अमित कुमार सिंह पुत्र घनश्याम सिंह के साथ 56 लाख की ठगी के मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किये जाने पर एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने शिकायत करते हुए तत्काल एफआईआर की मांग की है.
पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि अमित कुमार के अनुसार वर्ष 2018 में उनकी अभिषेक उपाध्याय पुत्र रवि शंकर उपाध्याय निवासी पांडेपुर वाराणसी से मुलाकात हुई, जिन्होंने एक जमीन वाजिब मूल्य पर बेचे जाने की बात कह कर अमित सिंह से जून 2020 से जुलाई 2021 के बीच कुल छप्पन लाख बहत्तर हजार पांच सौ रुपए लिए. इनमे ज्यादातर धनराशि विभिन्न बैंक अकाउंट से तथा कुछ धनराशि नकद दिया गया.
अमित सिंह द्वारा जब अभिषेक उपाध्याय से बैनामा की बात कही तो वो हीला-हवाली करने लगे और अमित सिंह के अभिषेक उपाध्याय के घर जाने पर अभिषेक व उसके पिता ने अमित सिंह को धमकी एवं गाली-गलौज दे कर भगा दिया.
अमित सिंह ने इस संबंध में शिवपुर थाने को प्रार्थनापत्र दिया किन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गयी है. उलटे उन्हें ही डरा-धमका कर शिकायत को वापस लेने का गलत दवाब बनाया जा रहा है.
नूतन ने इसे गंभीर स्थिति बताते हुए अविलम्ब मामले की जाँच कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है.
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-