January 14, 2025

51 सांसदों (पूर्व सांसद और मौजूदा सांसदों) के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया-

Spread the love

51 सांसदों (पूर्व सांसद और मौजूदा सांसदों) के खिलाफ ED ने मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है।

 

71 MLA ( पूर्व विधायक और मौजूदा विधायक) मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी हैं।

 

इसके अलावा 121 सांसदों/ विधायको के खिलाफ (पूर्व और मौजूदा जनप्रतिनिधि शामिल) पर CBI की ओर से दर्ज केस में ट्रायल पेंडिंग है

 

सुप्रीम कोर्ट में दायर दस्तावेज के मुताबिक

 

अश्विनी उपाध्याय की याचिका पर एमिकस क्यूरे की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

FTR