लोकसभा चुनावों से पहले 31 मार्च को पूरे देश में ‘मैं भी चौकीदार’ को लेकर बड़ा आयोजन होने जा रहा है। दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने बताया कि दिल्ली में ही 7 जगहों पर मैं ही चौकीदार कार्यक्रम आयोजित होगा।
उस दिन शाम 5 बजे तालकटोरा स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम में शामिल होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के लोगों से बात करेंगे। जबकि अमित शाह चांदनी चौक, सुषमा स्वराज पश्चिमी दिल्ली के कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में हर वर्ग के लोग शामिल होंगे। एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने ‘मैं भी चौकीदार’ का संकल्प लिया है। लिहाजा देश में करीब 500 जगहों पर इस कार्यक्रम को सुना जा सकेगा। पीएम इस दौरान किसान, डाक्टर, व्यापारी, अध्यापक और नए मतदाताओं सहित हर वर्ग के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करेंगे। सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद रहेंगे।
More Stories
उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी-
बिना OBC आरक्षण के होंगे UP निकाय चुनाव-
8 सवालों से समझें पूरे गुजरात चुनाव का गणित-