January 17, 2025

24 घण्टे के अन्दर लूट की एक अदद एप्पल मोबाइल फोन के साथ 03 नफर शातिर लूटेरे गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना कैण्ट गोरखपुर दिनांक 12.09.2022*

 

*24 घण्टे के अन्दर लूट की एक अदद एप्पल मोबाइल फोन के साथ 03 नफर शातिर लूटेरे गिरफ्तार*

 

जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में* पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा मु0अ0सं0 718/22 धारा 392 भादवि व बढोत्तरी धारा 411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. शिवम निगम पुत्र सोमनाथ निगम निवासी सग्रामपुर कस्बा उन्नवल थाना खजनी जनपद गोरखपुर 2. अमन गौड़ पुत्र धर्मेन्द्र गौड़ निवासी मिर्जापुर गोडियाना बाबा के नीचे गली में ज्ञान किराना के सामने अनिस के मकान में थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर 3. सिद्वार्थ साहनी पुत्र महेश साहनी निवासी मिर्जापुर मुण्डेरी चक बासमण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के कब्जे से लूट की एक अदद एप्पल आई फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-*

दिनांक 11.09.22 को वादी मुकदमा द्वारा रिजनल स्टेडियम के सामने से अज्ञात बाइक सवारो द्वारा अपनी एप्पल मोबाइल फोन को छीन कर भाग जाने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया । इस सूचना पर चौकी प्रभारी जटेपुर उ0नि0श्री धीरेन्द्र कुमार राय मय टीम के त्वरित कार्यवाही से अभियुक्तगण 1. शिवम निगम पुत्र सोमनाथ निगम निवासी सग्रामपुर कस्बा उन्नवल थाना खजनी जनपद गोरखपुर 2. अमन गौड़ पुत्र धर्मेन्द्र गौड़ निवासी मिर्जापुर गोडियाना बाबा के नीचे गली में ज्ञान किराना के सामने अनिस के मकान में थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर 3. सिद्वार्थ साहनी पुत्र महेश साहनी निवासी मिर्जापुर मुण्डेरी चक बासमण्डी थाना राजघाट जनपद के कब्जे से लूट की एक अदद एप्पल मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ से ज्ञात हुआ कि तीनो अभियुक्त दोस्त है और साथ मे मिलकर अपराध की घटना कारित करते रहते है । ये सभी अक्सर सुनसान सड़को पर सुबह के समय मोबाइल छिनैती की घटना करते हैं । अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि दिनांक 06.09.2022 को इन लोगो द्वारा कार्मल रोड से एक लड़के का एप्पल मोबाइल फोन छीना गया था । घटना के समय शिवम निगम मोटरसाइकिल चला रहा था तथा अमन व सिद्धार्थ पीछे बैठे थे । सिद्धार्थ साहनी द्वारा ही लड़के के हाथ से एप्पल मोबाइल फोन को छीना गया था । आज भी मोबाइल छीनने के फिराक में ही ये सब साथ में घूम रहे थे पकड़े गये । अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।

 

*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*

1. शिवम निगम पुत्र सोमनाथ निगम निवासी सग्रामपुर कस्बा उन्नवल थाना खजनी जनपद गोरखपुर

2. अमन गौड़ पुत्र धर्मेन्द्र गौड़ निवासी मिर्जापुर गोडियाना बाबा के नीचे गली में ज्ञान किराना के सामने अनिस के मकान में थाना तिवारीपुर जनपद गोरखपुर

3. सिद्वार्थ साहनी पुत्र महेश साहनी निवासी मिर्जापुर मुण्डेरी चक बासमण्डी थाना राजघाट गोरखपुर

 

*गिरफ्तारी के अभियोग का विवरण-*

मु0अ0सं0 718/22 धारा 392/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

 

*बरामदगी:-*

1. लूट की एक अदद एप्पल मोबाइल फोन

2. लूट की घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल

 

*गिरफ्तारी की टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक श्री शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

2. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार राय चौकी प्रभारी जटेपुर थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

3. उ0नि0 नितीन श्रीवास्तव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

4. का0 संजीत थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर

5. का0 अजीत यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर