पानीपत: दादा और पिता ने देखा सपना, बेटे ने 21 साल की उम्र में लेफ्टिनेंट बन रचा इतिहास
पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के गांव मनाना के महज 21 साल के जवान ने न सिर्फ इतिहास रच दिया बल्कि हरियाणा (Haryana) का नाम एक बार फिर चमकाने का काम किया. मनाना गांव के 21 वर्षीय विशाल राठी (Vishal Rathi) ने मराठा रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट पद हासिल कर गांव का नाम रोशन कर दिया और अपने दादा और पिता के सपने को भी पूरा कर दिखाया. आज के समय में अपने दादा और पिता के सपनों को पूरा कर दिखाना किसी आदर्श से कम नहीं है.
विशाल राठी का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों और परिजनों ने फुल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने का श्रेय अपने पिता और दादा को दिया. उन्होंने कहा कि मुझे सैनिक स्कूल में भेजते हुए मेरे दादा ने कहा था कि अब वापस नहीं आना है. देश की सेवा करनी है. विशाल ने कहा कि आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि मैं अपने पिता और दादा की उम्मीदों पर खरा उतरा.
गांव में खुशी का माहौल
वहीं इस मौके पर विशाल राठी की बहन ने अपनी भाई की कामयाबी पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें आज अपने भाई पर गर्व है वो हमेशा मेरे आदर्श रहे हैं. छोटी उम्र में बड़ा मुकाम हासिल करने पर परिवार और ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
पिता भी सेना में दे चुके हैं अपनी सेवाएं
विशाल राठी का कहना है की उन्हें मराठा रेजिमेंट में सेवा करने का मौका मिला है, जिसमें वो अपने अच्छे फैसलों से देश की सेवा करेंगे. बता दें कि विशाल राठी के पिता भी आर्मी में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. विशाल राठी के पिता ने कहा उन्हें अपने बेटे पर गर्व है.
More Stories
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया- अजय मिश्रा
गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर में छात्रसंघ पदाधिकारियों का विवि प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन- अजय मिश्रा
कानपुर ग्रामीण समाजवादी पार्टी कार्यालय में पूर्व सांसद महिला शक्ति की अगुवाई करने वाली नेत्री श्री डिंपल यादव जी का जन्मदिन बहुत ही धूम धाम और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया- अजय मिश्रा