November 17, 2025

200 छात्र-छात्राओं का 52 क्विंटल अनाज खा गया मदरसे का चपरासी,

Spread the love

200 छात्र-छात्राओं का 52 क्विंटल अनाज खा गया मदरसे का चपरासी, मुकदमा दर्ज-

प्रयागराज :- धूमनगंज स्थित एक मदरसे के चपरासी ने प्रधानाचार्य के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर मिड-डे मील का 52 क्विंटल अनाज गबन किया है। मामला संज्ञान में आने के बाद जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के निर्देश पर प्रधानाचार्य ने चपरासी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के अनुसार पिछले साल लाकडाउन के बाद सितंबर में सिराजुल उलूम मोहम्मदिया निजामिया मदरसा खुला पर उस वक्त बच्चे नहीं आ रहे थे।

मदरसे के प्रधानाचार्य के अनुसार अक्टूबर 2021 में बच्चों की संख्या बढ़ने पर एमडीएम की शुरुआत के लिए वह जब ट्रांसपोर्टनगर स्थित कोटेदार के यहां गए तो कोटेदार ने जानकारी दी कि उनके हस्ताक्षर और मोहर से लगभग 52 क्विंटल खाद्यान्न मदरसे का चपरासी तुफैल ले गए हैं।

इसका सुबूत भी कोटेदार ने प्रधानाचार्य को दिए। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी से की। जिसके बाद धूमनगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।