*20.5 ग्राम नाजायज स्मैक व मोटरसाइकिल के साथ तीन शातिरअभियुक्त गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा “अपराध की रोकथाम अपराधियों की गिरफ्तारी” के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में* व श्री कृष्ण कुमार विश्नोई , पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व श्री विमल कुमार सिंह , क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी संजय मिश्रा के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 23 /4/2022 को थाना क्षेत्र में अपराध की रोकथाम के दृष्टिगत चौकी प्रभारी अनूप मिश्रा द्वारा 20.5 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ अभियुक्त 1.संतोष पुत्र रामदरस निवासी झड़वा थाना रामगढ़ताल 2.मोनु पुत्र स्व उत्तम निवासी अमरूद मंडी चकरा अव्वल थाना राजघाट 3.छोटू पुत्र राजेंद्र निवासी अमरूद मंडी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर को समय करीब 14:00 बजे अघोर पीठ चकरा अव्वल से गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 110,111,112/2022 धारा 8/21 एन डी पी एस अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम-पता-*
1.संतोष पुत्र रामदरस निवासी झड़वा थाना रामगढ़ताल
2.मोनु पुत्र स्व उत्तम निवासी अमरूद मंडी चकरा अव्वल थाना राजघाट
3.छोटू पुत्र राजेंद्र निवासी अमरूद मंडी चकरा अव्वल थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
*बरामदगी:-* 20 .5 ग्राम नाजायज स्मैक व एक अदद मोटरसाइकिल
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
अघोर पीठ अमरूद चकरा अव्वल समय 14:00 बजे
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1- उप निरीक्षक अनूप कुमार मिश्रा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2-का गोरख सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
3-का पवन यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
3-कांस्टेबल देवेंद्र यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
4-कांस्टेबल कुंदन कुमार थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-