*20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ कोतवाली जोशीमठ पुलिस ने किया 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार।*
आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वालों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में दिनांक: 20-01-2022 को कोतवाली जोशीमठ पुलिस द्वारा 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 व्यक्तियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली जोशीमठ पुलिस में आबकारी अधिनियम की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
जिसमें क्रमश-
1- *अभियुक्त का विवरणः-*
*अनिल कोहली पुत्र श्री मोहन कोहली, निवासी रविग्राम कोतवाली जोशीमठ चमोली।*
*मु0अ0स0- 06/2022*
*बरामद माल- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब।*
2- *अभियुक्त का विवरणः-*
*पूरण सिंह पुत्र बलवीर सिंह, निवासी सिज्जा थाना व जिला जुमला नेपाल। हाल निवासी रविग्राम कोतवाली जोशीमठ।*
*मु0अ0स0- 07/2022*
*बरामद माल- 10 लीटर अवैध कच्ची शराब।*
More Stories
कानपुर के 4 नवसृजित थानेदारों की नियुक्ति-
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़-
मां और दो बेटियों के जहर खाने का मामला-