February 11, 2025

19 बच्चों समेत 165 पाॅजिटिव के साथ दुमका में फिर बढ़े कोरोना के केस- सुशील झा

Spread the love

दुमका:-(झारखंड)

– – – – – – – – – – – –

 

*19 बच्चों समेत 165 पाॅजिटिव के साथ दुमका में फिर बढ़े कोरोना के केस*

 

🔹️ जिले में पिछले दिनों कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रही लगातार गिरावट के बाद अचानक सोमवार को सामने आए 165 नए मामले ।

 

🔹️ सोमवार को मिले सभी 165 संक्रमित व्यक्तियों में से 7 से 17 आयुवर्ग के 19 बच्चे शामिल ।

 

🔹️अचानक वृद्धि के साथ मिले संक्रमितों में दुमका सदर प्रखंड के 11, सरैयाहाट के 67 (जिसमें 15 बच्चे शामिल) , शिकारीपाड़ा के 42, मसलिया के 21, जरमुंडी के 10, रानीश्वर के 8, गोपीकांदर के 5 और काठीकुंड के 1 मिले हैं पाॅजिटिव ।

 

🔹️ सोमवार को ठीक हुए व्यक्तियों में 53 दुमका, 32 मसलिया, 13 शिकारीपाड़ा, 3 सरैयाहाट, 3 रानीश्वर, 2 गोपीकांदर एवं 2 काठीकुंड के हुए हैं रिकवर ।

 

🔹️ जिले के इन स्थानों पर करवा सकते हैं कोविड जाँच:-

दुमका : सदर प्रखंड कैम्पस , वीर कुंवर सिंह चौक, पुराना सदर अस्पताल का आंख विभाग, फूलो झानो मेडिकल अस्पताल के आई.सी.यू. के सामने एवं ओ.पीडी.में , दुधानी टावर चौक में पेट्रोल पंप के पास , दुमका रेलवे स्टेशन, डंगालपाड़ा शिव मंदिर चौक, बेसिक स्कूल रसिकपुर, दुमका बस स्टैंड , मसानजोर का नया थाना कैंपस , सरैयाहाट CHC , हंसडीहा चौक, महादेवगढ़ चेक पोस्ट , रानीश्वर CHC ,काठीकुंड CHC शिकारीपाड़ा PHC एवं CHC, मसलिया CHC , दलाही चेकपोस्ट , पत्ताबाड़ी चौक, निश्चितपुर मोड़ , जरमुंडी CHC , तालझारी चेकपोस्ट, बासुकीनाथ मंदिर, जामा CHC , महारो चौक , कैराबनी चेकपोस्ट, रामगढ़ CHC , रामगढ़ ब्लाॅक कैंपस , गोपीकांदर CHC , नोनीहाट बाजार एवं अन्य स्थानों के चौक व बस स्टैंड ।

 

🔹️ होम आईसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों की माॅनिटरिंग को लेकर जिला उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला ने बैठक कर होम आईसोलेशन में रखे सभी मरीजों को पर्याप्त संख्या में होम आईसोलेशन किट उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक दिन वीडियो कंसल्टेशन के जरिए स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करते रहने का दिया निर्देश ।

 

 

सुशील झा