*प्रेस नोट थाना राजघाट गोरखपुर दिनांक 13.11.2022*
*15 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराधों की रोकथाम, मादक पदार्थो के बिक्री व व्यापार के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में दिए गए निर्देश के क्रम में व पुलिस अधीक्षक नगर जनपद गोरखपुर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के कुशल पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी/व0उ0नि0 संजय कुमार गुप्ता थाना राजघाट जनपद गोरखपुर के नेतृत्व में चौकी प्रभारी कुंवर गौरव सिंह द्वारा अभियुक्तगण 1- विनय रावत पुत्र विनोद रावत निवासी अमरुदमण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर 2- करण शंकर गोस्वामी पुत्र रामदेव गोस्वामी निवासी पिपरी थाना गीडा जनपद गोरखपुर को 15.00 कि0ग्रा0 नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना राजघाट पर मु0अ0सं0 329/2022 व 330/2022 धारा 8/20 NDPS. Act. एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी |
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-*
1- विनय रावत पुत्र विनोद रावत निवासी अमरुदमण्डी थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
2- करण शंकर गोस्वामी पुत्र रामदेव गोस्वामी निवासी पिपरी थाना गीडा जनपद गोरखपुर
*बरामदगी-*
15.00 किग्रा. नाजायज गांजा ।
*पंजीकृत अभियोग का विवरण-*
मु0अ0सं0 329/2022 व 330/2022 धारा 8/20 NDPS. Act. एक्ट थाना राजघाट गोरखपुर
*गिरफ्तारी करने वाली टीम :-*
1–उपनिरीक्षक कुंवर गौरव सिंह थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
2–का0 देवेन्द्र यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
3–का0 अशोक यादव थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
4–का0 अंकित बिन्द थाना राजघाट जनपद गोरखपुर ।
5–का0 अर्जुन शर्मा थाना राजघाट जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-