दुमका:-(झारखंड)
===========
*15वीं वित्त योजना के लाभुक-समिति के अध्यक्षों की उल्टी गिनती शुरू*
? जरमुंडी प्रखंड के बी.डी.ओ.फुलेश्वर मुर्मू ने 15वीं वित्त योजनान्तर्गत बने लाभुक समितियों द्वारा कोई कार्य प्रारंभ नहीं करने को लेकर क्षेत्र के कुल 19 लाभुकों को प्रेषित किया पत्र ।
? मामले को गंभीरता से लेते हुए लाभुक समितियों के अध्यक्षों को दो दिनों के अंदर नजारत में राशि जमा करने को दिया नोटिस ।
? समितियों के खाते में भेजी जा चुकी राशि के बाद भी कोई कार्य नहीं करनेवाले समिति-अध्यक्षों द्वारा नोटिस के अनुसार नियत समय पर राशि वापस नहीं किए जाने पर होगी कानूनी कार्रवाई ।
? जरमुंडी प्रखंड के बी.डी.ओ.ने 19 को किया चिह्नित ।
? दो दिनों के अंदर पूर्व के प्राप्त अग्रिम राशि नजारत में जमा नहीं करने पर होगी प्राथमिकी ।
सुशील झा
(S-DJP2D17F22)
More Stories
रविवार शाम झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में दो समुदायों के बीच हुई नारेबाज़ी और पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण- कौशिक वगाड़िया
झारखंड के चतरा में पुलिस मुठभेड़ में पांच नक्सली ढेर-
झारखंड में दरिंदगी की सारी हदें पार, महिला को निर्वस्त्र कर पूरे गांव में घुमाया, जूते चप्पलों से पीटा-