October 3, 2024

13 साल की बच्ची का रेस्क्यू, मामा जबरदस्ती कराना चाहता था शादी

Spread the love

महिला हेल्पलाइन पर शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने आरके पुरम इलाके से 13 साल की एक लड़की को रेस्क्यू किया है नाबालिग लड़की की शादी जबरदस्ती एक बड़े उम्र के व्यक्ति से की जा रही थी। दिल्ली के महिला हेल्पलाइन पर शिकायत मिलने के बाद दिल्ली महिला आयोग और पुलिस की टीम ने साथ मिलकर पीड़िता को रेस्क्यू किया।

दरअसल, 181 महिला हेल्पलाइन पर शिकायत मिली थी की एक नाबालिग लड़की की शादी कराई जा रही है। शिकायत मिलने पर आयोग ने एक टीम बनाई और उस नंबर पर संपर्क किया। फोन पर एक आदमी ने बात की और बताया कि एक 13 साल की लड़की ज्योति (परिवर्तित नाम) की जबरदस्ती शादी की जा रही है। दिल्ली महिला आयोग की टीम तुरंत उस इलाके में पहुंची और लोगों से ज्योति नाम की लड़की की शादी के बारे में पूछताछ करने लगी।