October 3, 2024

112-यूपी से 181 की पहल- अजय मिश्रा

Spread the love

112-यूपी से 181 की पहल…

181 ने ‘मिशन शक्ति’ में 16,075 महिलाओं को दी सहायता

प्रशिक्षित परामर्शदाताओं द्वारा महिलाओं की समस्याओं का समाधान

वर्ष 2019-20 में 1.23 लाख महिलाओं को पहुंचाई सहायता

21 मार्च 2021

 

महिला हेल्पलाईन 181 एक कॉल पर महिलाओं एवं बालिकाओं को हर तरह की सहायता उपलब्ध करवाने का कार्य कर रही है. महिलाओं को रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी करनी हो चाहे किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो, 181 की प्रशिक्षित परामर्शदाता उचित परामर्श दे कर सहायता पहुँचाने का कार्य करती हैं. ‘मिशन शक्ति’ योजना के अन्तर्गत 112-यूपी के केन्द्रीयकृत कॉल सेंटर से संचालित 181 ने अभी तक 16,075 महिलाओं को सहायता पहुंचायी. मिशन शक्ति के तहत 593 महिलाओं को सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर 181 ने मदद मदद पहुंचायी.

 

शहर हो या गाँव, हर जगह मदद को तत्पर

रायबरेली की सविता (परिवर्तित नाम) ने 181 को कॉल कर बताया कि उनके दो बच्चों का नाम राशन कार्ड में दर्ज नहीं हो रहा है. कई बार गाँव के कोटेदार और सम्बंधित विभाग के कर्मचारियों से भी मदद मांगी लेकिन कुछ भी नहीं हुआ. 181 की परामर्शदाता ने तत्काल फातिमा के गाँव के कोटेदार और सम्बंधित विभाग के अधिकारीयों से बात की. जिसका नतीजा ये हुआ कि फातिमा के बच्चों का नाम राशनकार्ड में दर्ज हो गया. ये एक उदाहरण मात्र है. लोग बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्रों से बच्चों को पोषाहार न मिलने की दशा में भी इस हेल्पलाइन नंबर की मदद ले रहे है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के अतिरिक्त घरेलू हिंसा और पुलिस से सम्बंधित अन्य मामलों में भी महिलाएं 181 पर कॉल कर सहायता ले रही हैं.

 

 

ये योजनायें हो रही हैं संचालित

181 द्वारा महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, वन स्टाप सेंटर, बाल संरक्षण सेवाएं, पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढाओ योजना, महिला शक्ति केंद्र, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान चलायी जा रही है. इन योजनाओं का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान के साथ साथ उनको स्वावलंबी बनाना है.