March 22, 2025

10 वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप,FIR दर्ज

Spread the love

10वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, कांग्रेस MLA के बेटे समेत 3 युवकों पर लगा आरोप, FIR दर्ज

दौसा जिले के मंडावर थाने इलाके में दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ गैंगरेप (Gang rape) का मामला सामने आया है. पीड़िता के परिजनों की ओर से इस संबंध में गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया गया है. आरोपियों में राजस्थान में सत्तारुढ़ कांग्रेस के अलवर जिले की राजगढ़ विधानसभा क्षेत्र से विधायक जौहरीलाल मीणा (Congress MLA Johrilal Meena) के पुत्र दीपक मीणा सहित तीन युवकों को नामजद किया गया है. पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि आरोपियों ने उसका अश्लील वीडियो (Obscene Videos) भी बना लिया था. गैंगरेप में कांग्रेस विधायक के बेटे के नाम आने के बाद राजस्थान में राजनीति भी गरमा गई है. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) और केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने इस मामले में सरकार को घेरा है.

मंडावर थानाप्रभारी नाथूलाल मीणा ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा का मंडावर इलाके में महुआ- मंडावर रोड पर स्थित समलेटी पैलेस होटल में 24 फरवरी 2021 को गैंगरेप किया था. उसके बाद आरोपी कई बार दबाव देकर पीड़िता को इसी होटल में लाए और बार-बार गैंग रेप की वारदातों को अंजाम दिया.

महवा डीएसपी कर रहे हैं मामले की जांच
परिजनों का आरोप है कि इतना ही नहीं विधायक पुत्र समेत तीनों आरोपियों ने पीड़िता की नग्न अवस्था में वीडियो भी बनाये. बाद में उन वीडियो को पीड़िता को दिखाकर वायरल करने की धमकी दी. फिलहाल मंडावर थाने में पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं में विधायक पुत्र दीपक मीणा समेत उसके दोस्त विवेक शर्मा निवासी थुमड़ा और नेतराम समलेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पूरे मामले की जांच महवा डीएसपी कर रहे हैं.

परिजनों का आरोप- वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बार-बार किया गया रेप
पीड़िता के चाचा ने मंडावर थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि विवेक शर्मा ने पहले उसकी भतीजी के साथ फेसबुक के जरिये दोस्ती की. बाद में उसे बहला-फुसलाकर मंडावर थाना क्षेत्र के एक होटल में बुलाया. वहां विधायक पुत्र और नेतराम समलेटी सहित कुल 5 आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. दूसरी बार जब विवेक शर्मा रेप की वारदात को अंजाम दे रहा था और उसने पीड़िता को अश्लील वीडियो बताये और उनको वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रेप की वारदातों को अंजाम देने लगा.

घर से जेवरात मंगवाने के भी हैं आरोप
इसके बाद मुख्य आरोपी विवेक शर्मा पीड़िता को धमकाने लगा. उसने पीड़िता को धमकाकर उसके घर से जेवरात मंगवा लिए. इतना ही नहीं मई माह में पीड़िता के घर में शादी थी. इस शादी के लिए 15 लाख 40 हजार रुपये घर में रखे हुए थे. वे भी घर से गायब हो गए. इस मामले में रैणी थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज हुआ था. उसमें विवेक शर्मा पर ही रुपये चोरी करने का आरोप लगा था. परिजनों के अनुसार एक वर्ष में चार से पांच बार पीड़िता के साथ मंडावर के इस होटल में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया है.

विधायक मीणा ने आरोपों को नकारा, बीजेपी ने लगाये ये आरोप
इस संबंध में विधायक जौहरीलाल मीणा का कहना है कि ”आरोप झूठे हैं. यह उनकी लोकप्रियता को देखते हुये राजनीतिक षड़यंत्र रचा गया है”. वहीं बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया का कहना है कि आज राजस्थान एक बार फिर शर्मसार हुआ है. उन्होंने अपने बयान का वीडियो ट्वीट करते हुये लिखा कि ”मुख्यमंत्री जी, चेत जाओ वरना इन्हीं मां, बहन, बेटी की बद्दुआएं आपको सड़कों पर बिलखने के लिए मजबूर कर देगी”. वहीं केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर कहा कि ”अलवर जिले में नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की वारदात अत्यंत गंभीर है. राजगढ़ से विधायक जौहरीलाल मीना जी के पुत्र दीपक सहित तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसके सामाजिक-राजनीतिक सभी पहलुओं की निष्पक्ष जांच आवश्यक है”.