गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* द्वारा वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्ग निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैण्ट के कुशल मार्गदर्शन में शशि भूषण राय प्रभारी निरीक्षक कैण्ट पुलिस की टीम द्वारा अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के तीन नफर अभियुक्तगण 1. हंसराज निषाद पुत्र भगवान दास निवासी शहादतगंज तोपपुर थाना कैण्ट अयोध्या 2. दीनानाथ पुत्र रविन्द्र केवट निवासी उरवच थाना नवलपरासी जिला नवलपरासी नेपाल व 3. अनिकेत राय पुत्र भीम शंकर राय निवासी सुरस देवरिया थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर के कब्जे से 08 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद करते हुए दिनांक- 22.03.2022 को समय- रात्रि 10.45 बजे पावर हाउस कालोनी मोहद्दीपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही किया जा रहा है ।
*संक्षिप्त घटना व पूछताछ विवरणः-*
दिनांक 22.03.2022 को रात्रि 10.45 बजे रात्रि में भ्रमण के दौरान हंसराज निषाद पुत्र भगवान दास निवासी शहादतगंज तोपपुर थाना कैण्ट अयोध्या , दीनानाथ पुत्र रविन्द्र केवट निवासी उरवच थाना नवलपरासी जिला नवलपरासी नेपाल व अनिकेत राय पुत्र भीम शंकर राय निवासी सुरस देवरिया थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर के कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल बरामद करते हुए गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के बाद पूछताछ पर इन लोगो ने बताया कि हम लोग जनपद गोरखपुर के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों से व अगल बगल के जिले बस्ती देवरिया महराजगंज से दो पहिया वाहनो की चोरी करते है और इनको मोटर साइकिल स्टैण्ड पर खड़ी कर देते है और हम लोग नेपाल के रहने वाले अपने साथी आकाश व कुलदीप जो परासी नेपाल के रहने वाले हैं उनके माध्यम से चुराई गयी मोटरसाईकिलों के नेपाल भेज देते हैं । हंसराज निषाद व दीनानाथ नें बताया कि हम लोग हडहा में किराये का मकान लिये हैं और दिखाने के लिए वहाँ पर पेंटिंग आदि का छोटा मोटा काम करते हैं और रात्रि में तथा दिन में वाहनों के चोरी का काम करते है आज जब हम लोग चोरी करने हेतु निकले हुए थे तभी आप लोगो द्वारा पकड़ लिये गये । आकाश और कुलदीप जो नेपाल के रहने वाले है वह भी गोरखपुर और इसके आस पास के जिलो में वहानों की चोरी कर के बरगदवा व इटइया के रास्ते सुबह के वक्त चोरी के वाहनों को लेकर नेपाल ले चले जाते हैं । पूछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि रेलवे बस स्टैण्ड के पास मोटर साईकिल स्टैण्ड में व बीआरडी मेडिकल हास्पिटल के मोटर साइकिल स्टैण्ड में चुरा करके हम लोगो ने गाड़ियों को खड़ी किये है , जिनके निशानदेही पर 05 अदद चोरी का वाहन बरामद किया गया । इनकी दोस्ती आपस में फेसबुक के माध्यम से हुई थी , हंसराज निषाद अनेको बार नेपाल जा चुका है ।
*बरामदगी-*
1. पल्सर 150 सीसी UP 58 R 6178 ईंजन नं0 DHYJL96181 चेचिस नं0 MD2A11CY6JRL23422
2. बुलेट UP 42 AJ 1380 ईंजन नं0 U355C1GF233365 चेचिस नं0 ME3U355C1GF454941
3. स्पलेण्डर UP 53 AQ 1725 ईंजन न0 HA10EAAHCC1678 चेचिस नं0 MBLHA10EJAHC70261
4. पैशन एक्स प्रो0 UP 57 AF 1033 ईंजन नं0 JA12ABGGJ0 2031 चेचिस नं0 MBLJA12AEGGJ00720
5. पल्सर UP 52 BF 1645 ईंजन नं0 DHYRKHQ1310 चेचिस नं0 MD2A11CY2KRH17097
6. स्पलेण्डर UP 53 AL 2972 ईजन नं0 HA10EA9HD72761 चेचिस नं0 MBLHA10EJ9HD27225
7. सुपर स्पलेण्डर UP 51 AL 3290 तथा इंजन नं0 JA05ECH9J3243 चेचीस नं0 MBLJAR038H9J32396
8. पैशन प्लस UP 52 H 2490 ईंजन नं0 04J08M50577 चेचिस नं0 04J09C50103
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण/अपराधिक इतिहास-*
1. हंसराज निषाद पुत्र भगवान दास निवासी शहादतगंज तोपपुर थाना कैण्ट अयोध्या
2. दीनानाथ पुत्र रविन्द्र केवट निवासी उरवच थाना नवलपरासी जिला नवलपरासी नेपाल
3. अनिकेत राय पुत्र भीम शंकर राय निवासी सुरस देवरिया थाना हरपुर बुदहट जनपद गोरखपुर
a.मु0अ0सं0 186/22 धारा 411/413/414 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
b.मु0अ0सं0 184/22 धारा 379/411 भादवि थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी का स्थान /समय-*
पावर हाउस कालोनी मोहद्दीपुर से/ दिनांक- 22.03.2022 को समय- रात्रि 10.45 बजे
*गिरफ्तारी की टीम-*
1. प्रभारी निरीक्षक शशि भूषण राय थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
2. उ0नि0 अभिनव कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी एयरफोर्स थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
3. उ0नि0 दिग्विजय सिंह परमार थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
4. उ0नि0 रूद्रप्रताप सिंह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
5. उ0नि0 अरविन्द यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
6. हे0का0 तुफानी गौतम थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
7. का0 टीपू सुल्तान थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
8. का0 अशोक यादव थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
9. का0 राहुल शाह थाना कैण्ट जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-