वाराणसी/दिनांक 02 जून, 2022(सू0वि0)
*03 जून शुक्रवार को विश्व साईकिल दिवस पर साईकिल रैली सर्किट हाउस से शहीद उद्यान नगर निगम तक निकलेगी*
वाराणसी। 3 जुन विश्व साईकिल दिवस के अवसर पर “आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम” के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र वाराणसी द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया है। साइकिल रैली में 200 युवा अपनी साइकिल से रैली में प्रतिभाग करेंगे। रैली 3 जून शुक्रवार को कचहरी सर्किट हाउस से प्रातः 7:30 बजे प्रारंभ होगा, जो नदेसर, अंधरापुल, मलदहिया व सिगरा होते हुए प्रातः 9:00 बजे शहीद उद्यान, नगर निगम पर संगोष्ठी में परिवर्तित हो जाएगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र निखिल गुप्ता ने बताया कि साइकिल रैली में प्रतिभागी युवा राष्ट्रीय सेवा योजना, भारत स्काउट गाइड, क्रीड़ा विभाग के युवा खिलाड़ी, एनसीसी, अन्य सामाजिक संस्थाओं के युवा एवं नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल के कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ