April 18, 2024

वाराणसी/ बड़ागांव थाना क्षेत्र..…

Spread the love

बड़ागांव:आवंटित भूखंड पर दबंगों से मुक्त करा कर कब्जा दिलाने की मांग मुख्यमंत्री पोर्टल पर लगाई गुहार*
बड़ागांव थाना क्षेत्र जिया लाल पुत्र पंचांग ग्राम खरावन भिखारीपुर तहसील पिंडरा जिला वाराणसी का मूल निवासी है जिसे आराजी नंबर 481 रकबा नंबर 0.0 81 हेक्टेयर मौजा खरावन तहसील पिंडरा मैं कृषि आवंटन दिनांक 31 जनवरी 2011ई० को कोहुआ पट्टे के आधार पर तहसीलदार पिंडरा द्वारा 9 सितंबर 2011 को विपक्षी पंधारी पाल पुत्र मोती पाल को भूमि देने के पश्चात रिक्त भूमि आराजी नंबर 481 रकबा 0.05 3 हेक्टेयर भूमि पर आवंटी जियालाल को कब्जा दखल करा कर दखल नामा दे दिया गया उसके कुछ दिन बाद से पंधारी पाल द्वारा आवंटित जियालाल के जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है प्रार्थी जिया लाल ने अभी तक बताया कि मैं अभी तक 7 समाधान दिवस पर शिकायत किया हूं और मुझे न्याय नहीं मिला इसलिए मैं पुनः मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत किया आवेदक द्वारा बताया गया कि प्रार्थी का नाम जियालाल खरावन भूमि की गाटा संख्या 481 1 साल से विपक्षी पंधारी पाल के द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है प्रार्थी चाहता है कि राजस्व अभिलेखों के द्वारा मौके की जांच हो जनसुनवाई पोर्टल पर तहसीलदार पिंडरा जनपद वाराणसी 14 नवंबर 2018 को अग्रसारित विवरण दिए हैं महोदय प्रश्न का प्रकरण में बेदखली का वाद दर्ज है अधिकारी केवल देश की कार्यवाही करके छोड़ दे रहे हैं जिससे प्रार्थी बेहद परेशान है मौके पर प्रार्थी को कब्जा नहीं मिल पा रहा है।।

रिपोर्टर–सतीश कुमार