April 19, 2024

कुंभ घोटाले में भी सचिवालय के जालसाज शामिल- अजय मिश्रा

Spread the love

*लखनऊ*

 

कुंभ घोटाले में भी सचिवालय के जालसाज शामिल,

 

सचिवालय से सक्रिय था ठेकेदारों व व्यापारियों से करोड़ों वसूलने वाला गिरोह,

 

यह गिरोह पर्यटन विभाग में हुए 2727 करोड़ रुपए के घोटाले में में भी शामिल था,

 

इन शातिर ठगों ने कुंभ मेले के लिए डॉक्यूमेंट्री बनाने, चादर – कंबल व कई अन्य सामान की सप्लाई का ठेका दिलाने के लिए निकालें थे फर्जी टेंडर,

 

फर्जी टेंडरों के नाम पर करोड़ों की ठगी की गई,

 

पशुपालन व नमक फर्जीवाड़े में जेल में बंद दो आरोपी और राजस्थान के व्यापारी के बयान से यह बात सामने आई,

 

13 जून को पशुपालन विभाग में आटे की सप्लाई के नाम पर 9 करोड़ 72 लाख रुपए हड़पने की एक एफआईआर दर्ज हुई थी,

 

जिसकी जांच में 6 करोड रुपए हड़पने का मामला उजागर हुआ था,

 

जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई जिसकी जांच एसीपी स्वतंत्र सिंह कर रहे हैं,

 

नामजद आरोपी आशीष राय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो कई खुलासे हुए,

 

पूछताछ में पता चला वर्ष 2018 में प्रयागराज में हुए कुंभ के आयोजन के कई ठेके दिलाने के नाम पर सचिवालय में सक्रिय गिरोह ने फर्जीवाड़ा किया,

 

आशीष समेत 12 लोग जेल में बंद है,

 

पूछताछ में पता चला आलोक नाम के व्यक्ति ने खुद को एमडी बताकर दिल्ली के कई व्यापारियों से मुलाकात की थी,

 

दिल्ली के एक कारोबारी को 444 करोड़ का ठेका दिलाने के नाम पर 6 करोड़ रु० कमीशन लिया गया था।