*प्रेस नोट थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर दिनांक 15.09.2022*
*होटल के मैनेजर से मारपीट कर लूट करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार*
*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी कैण्ट के नेतृत्व एवं प्रभारी निरीक्षक के कुशल मार्गदर्शन में* उ0नि0 श्री बबलू कुमार चौकी प्रभारी आजाद चौक थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर मय टीम के साथ दिनांक 14.09.2022 की रात्रि में हरी रेजीडेन्सी जनपद गोरखपुर के मैनेजर को लोहे के चुल्ला से मार कर मोबाइल सैमसंग एफ 12 की छिनैती करने के सम्बन्ध मे थाना रामगढताल पर पंजीकृत मु0अ0सं0 491/2022 धारा 394/411/427 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्त रोहित यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी सोनवरसा बाजार जगदीशपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार कर, कब्जे से छीनी गयी मोबाइल सैमसंग एफ 12 बरामद की गयी तथा गिरफ्तार अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
रोहित यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी सोनवरसा बाजार जगदीशपुर थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर
*गिरफ्तारी के अभियोग विवरण-*
मु0अ0सं0 491/2022 धारा 394/411/427 भादवि0 थाना रामगढताल जनपद गोरखपुर
*बरामदगी-*
1. लूट की एक अदद मोबाइल फोन सैमसंग एफ 12
2.एक अदद लोहे का चुल्ला ।
*गिरफ्तारी/ बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
1.उ0नि0 श्री बबलू कुमार चौकी प्रभारी आजाद चौक थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
2.आरक्षी श्री सुरेन्द्र वर्मा थाना रामगढ़ताल जनपद गोरखपुर
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-