*ब्रेकिंग न्यूज़ फतेहपुर*
*इस समय फतेहपुर जिले में हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अड़ार गांव में धड़ल्ले से हो रहा पीली मिट्टी का अवैध खनन ,रात के अंधेरे में नियमों को ताक पर रखकर होता, अवैध खनन,*
*(रानू द्विवेदी)*
*हुसैनगंज थाने में इस समय अवैध खनन करने वाले माफियाओं का बोलबाला धड़ल्ले से ढोई जा रही है पीली मिट्टी ।*
*बार-बार सोशल मीडिया पर खबर चलने के बावजूद भी खनन माफिया व प्रशासन पूरी तरह मौन*
हुसैनगंज थाने की पुलिस व पीली मिट्टी खनन माफियाओं का जुगलबंदी अंदाज देखने लायक है। अवैध खनन को लेकर सरकार की लाख शक्ति के बावजूद जिले में अवैध खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
खनन माफिया पूरे सिस्टम को साध कर राजस्व को लाखों का चपत लगाने में डाटा हुआ है ।खनन विभाग व प्रशासन पूरी तरह मौन हुसैनगंज थाने के नाक के नीचे से निकलते पीली मिट्टी के लदे दर्जनों भर ट्रेक्टर रात हो या दिन इस समय मनचाहा काम कर रहे हैं खनन माफिया इसीलिए तो अंधेरे में 112 नंबर गाड़ी पीली मिट्टी लदे ट्रैक्टरों को चोरी छुपे निकालती है यह नजारा देखने लायक होता है।
ऐसा लगता है,की खनन विभाग व पूरा प्रशासन पीली मिट्टी के अवैध खनन माफियाओं को खुली छूट दे रख्खा है। तभी तो आए दिन दर्जनों भर ट्रैक्टर पीली मिट्टी लादकर हुसैनगंज थाने के सामने से दिन रात गुजरते दिखाई देते है।
More Stories
अब तक की देश भर की 100 अहम खबरे – अजय मिश्रा
मोहान अजगैन मार्ग पर दिखा रफ्तार का कहर- अजय मिश्रा
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बरेली से मार्ग द्वारा अभी-अभी रामपुर में आजम खान के आवास पर पहुंचे- अजय मिश्रा