*हुसैनगंज फतेहपुर यूपी,*
——————————–
*BREAKING NEWS*
___________________
*हुसैनगंज इलाके में फिर सक्रिय हुए वन माफिया,*
*स्थानीय पुलिस व वन विभाग की सह से काटे जा रहे हैं हरे नीम के वृक्ष!*
*हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटान से पर्यावरण को हो रहा है भारी नुकसान,*
___________________
*हुसैनगंज,* हुसैनगंज इलाके के वन माफिया फिर सक्रिय हो गए, इधर गरीब 15 दिनों के भीतर हरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान में काफी इजाफा हुआ है, थाना क्षेत्र के *रेरवा और द्वारिकापुर,सहित कई अन्य गांव में* वन माफियाओं ने हरे प्रतिबंधित नीम,सीसम,आम के वृक्षों को काट कर ले गए!स्थानी पुलिस व वन विभाग की मिलीभगत से हुसैनगंज क्षेत्र में काफी समय से हरे पेड़ों की अंधाधुंध कटान हो रही है, जिसके चलते पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है और भूमि बंजर होती जा रही है स्थानीय ग्रामीणों ने वनों की अवैध कटान की शिकायत जिले के प्रभागीय निदेशक से की है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई!
More Stories
कानपुर के 4 नवसृजित थानेदारों की नियुक्ति-
गाजियाबाद में पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त मुठभेड़-
मां और दो बेटियों के जहर खाने का मामला-