हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एवं कलर कोडेड स्टीकर लगवाये जाने हेतु अन्तिम तिथि – 30.09.2021 निर्धारित की गयी थी, जो समाप्त हो चुकी हैं । *शासन द्वारा निजी वाहनों के लिए निर्धारित समयावधि / टाइमलाइन रजिस्ट्रेशन के अन्त में 0,1 का दिनांक 15.02.2022, रजिस्ट्रेशन के अन्त में 2,3 का दिनांक – 15.05.2022, रजिस्ट्रेशन के अन्त में 4,5 दिनांक 15.08.2022, रजिस्ट्रेशन के अन्त में 6,7 दिनांक – 15.11.2022 व रजिस्ट्रेशन के अन्त में 8,9 दिनांक 15.02.2023 समयवधि सुनिश्चित किया गया हैं ।* प्रमुख सचिव परिवहन महोदय द्वारा समस्त व्यवसायिक वाहनों तथा निजी वाहनों जिनके पंजीयन संख्या के अंतिम अंक 0 और 1 हैं जिनमें हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नही लगा हैं के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश निर्गत हुए हैं । *हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की बुकिग हेतु वेबसाइट – www.siam.in विकसित की गयी हैं ।* वाहन स्वामी / आवेदक उक्त वेबसाइट पर जाकर वाहन निर्माता कंपनी का चयन कर आवेदन कर सकते हैं । समस्त व्यवसायिक वाहनों तथा निजी वाहनों में निर्धारित समयावधि के पूर्व तक शीध्र हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगवाया जाना सुनिश्चित करें, *अन्यथा समयावधि समाप्त होने के पश्चात जनपद गोरखपुर में डॉ एम0पी0 सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा रजिस्ट्रेशन के अन्त में 0,1,2,3 हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट एवं कलर कोडेड स्टीकर नही लगवाने वाले वाहन स्वामियों के विरूद्ध दिनांक 15.05.2022 से विशेष अभियान चलाकर मोटा जुर्माना / विधिक कार्यवाही / वाहन भी जब्त भी किया जा सकता है ।*





More Stories
परफारमेंस ग्रांड गांव का सीडीओ ने किया समीक्षा-
चौरीचौरा में निर्दल प्रत्याशी के घर से भारी मात्रा में शराब बरामद-
चोरी करने के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद-