January 19, 2025

हाई प्रोफाइल ठग गैंग के मास्टर माइंड पंकज भारद्वाज सहित 3 अभियुक्तों की जमानत याचिका निरस्त हो गई-

Spread the love

*जमानत याचिका : ख़ारिज*

 

हाई प्रोफाइल ठग गैंग के मास्टर माइंड पंकज भारद्वाज सहित 3 अभियुक्तों की जमानत याचिका निरस्त हो गई है ।

 

जिला न्यायाधीश के कोर्ट में सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष के सीनियर एडवोकेट्स के तर्क एवं दलीलों पर भारी पड़ी DGC Criminal एवं पुलिस अधिकारियों की प्रभावी पैरवी ।

 

ज्ञातव्य हो थाना चेतगंज के 1.87 करोड़ की ठगी के मामले में मुंबई के 5 सितारा होटल से तीनों को गिरफ्तार करके लाई थी वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ।

 

CP Varanasi