*हाईवे पर टहलते ग्रामीणों को कार ने रौंदा, तीन की मौत*
गाजीपुर। वाराणसी-मऊ हाईवे पर गुरुवार भोर में तेज रफ्तार कार ने सडक पर टहलते लोगों को रौंद दिया। हादसे में मिठ्ठापारा गांव निवासी अच्छेलाल यादव, विनोद यादव, दिवाकर की मौत हो गई। वहीं दो लोग मामूली चोटिल होकर बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया। एक साथ तीन-तीन मौतों से गांव में कोहराम मच गया। मौके पर भारी भीड़ एकत्र हो गई है।
वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन होने के चलते प्रतिदिन भोर में लोग इस पर टहलते हैं। गुरुवार की भोर हाइवे पर वाराणसी की ओर जा रही तेज गति वैगनआर कार अनियंत्रित होकर टहलते लोगों की ओर पहुंच गई। तीन लोगों को कार ने रौंद दिया, जिससे दो लोग सड़क पर जा गिरे। जबकि एक विनोद कार के बोनट में फंस गए। इसके बाद कार दाहिने तरफ डिवाइडर से टकराकर रुक गई। गंभीर चोट आने से मौके पर ही तीनों की मौत हो गई।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-