June 19, 2025

हाईवे पर चालक को फेंका, इनोवा कार लूटकर फरार हुए लूटरे- अजय मिश्रा

Spread the love

बदायूँ

 

हाईवे पर चालक को फेंका, इनोवा कार लूटकर फरार हुए लूटरे, बेहोशी की हालत हालत में पड़ा मिला कार चालक, बरेली से अलीगढ़ के लिए किया था इनोवा को बुक, थाना सिविल लाइन क्षेत्र के बरेली-आगरा राजमार्ग पर गांव गुनौरा-वाजिदपुर के पास देर रात का मामला