January 18, 2025

हाईकोर्ट ने CBI को आदेश दिया है कि अंसल द्वारा सिंचाई विभाग की दो हज़ार करोड़ की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने की जॉच करके चार महीने में रिपोर्ट दे-

Spread the love

*लखनऊ….*

 

 

*हाईकोर्ट ने CBI को आदेश दिया है कि अंसल द्वारा सिंचाई विभाग की दो हज़ार करोड़ की ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने की जॉच करके चार महीने में रिपोर्ट दे ! इसी ज़मीन पर CMS स्कूल ने भी क़ब्ज़ा कर रखा था ! यूपी के कई IAS अफसरों ने इसी खेल के कारण अंसल में अपने परिजनों और बेनामी नामों से करोड़ों की ज़मीनें ले रखी है ! सीबीआई जॉच पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक नहीं लगायी तो यूपी के कई बड़े अफसरों की ज़िंदगी नर्क हो जायेगी*