January 21, 2025

हाइवे थाना मथुरा के 35 पुलिसकर्मियों की जांच होगी-

Spread the love

प्रयागराज_______

हाइवे थाना मथुरा के 35 पुलिसकर्मियों की जांच होगी,35 पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप की जांच CBI करेगी,फिरोजाबाद के रसूलपुर में दर्ज केस की जांच होगी,याची सुनीत कुमार की याचिका पर HC ने दिया आदेश,9 नवम्बर को कोर्ट ने सीबीआई से रिपोर्ट मांगी,35 पुलिसकर्मियों को मानवाधिकार आयोग ने दोषी ठहराया,याची को झूठे मुकदमे में फंसाने का दोषी ठहराया,याची ने खुद पर दर्ज FIR को रद्द करने मांग की थी|