आज़मगढ़
हरिहरपुर में संगीत से जुड़े परिवार के युवा सदस्य की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या, एक अन्य युवक भी घायल, ग्रामीणों का चक्का जाम
आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार
सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी पुलिस
आजमगढ़ में शहर से सटे सांगितज्ञों के गांव हरिहरपुर में मंगलवार की शाम को स्थानीय दबंगों ने संगीत से जुड़े परिवार के एक युवा सदस्य की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी है। जबकि इस हमले में एक अन्य युवक भी गोली लगने से घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव में युवक अपने घर के पास ही था तभी दो अन्य स्थानीय युवक आए और उसको लक्ष्य कर गोली मार दिये। उसके बाद फरार हो गए गंभीर हालत में 20 वर्षीय आदर्श मिश्रा पुत्र राजेश मिश्रा को समीप के एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर ही चक्का जाम कर दिया। सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंच गई थी। जांच पड़ताल जारी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी जा रही थी। फिलहाल तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा था।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
महिला ने युवक की बीच रोड पर की पिटाई-