March 16, 2025

हरियाणा के राज्यपाल ने 2 विधायकों को मंत्री पद की दिलाई शपथ-

Spread the love

*हरियाणा के राज्यपाल ने 2 विधायकों को मंत्री पद की दिलाई शपथ*

 

*विधायक कमल गुप्ता और देवेंद्र बबली ने ली मंत्री पद की शपथ*

 

*हरियाणा राजभवन में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह*

 

*मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित मंत्रीगण रहे मौजूद*

 

चंडीगढ़, 28 दिसंबर – हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के परामर्श पर आज दो विधायकों नामतः कमल गुप्ता और देवेंद्र बबली को हरियाणा मंत्रिपरिषद में मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।

 

हरियाणा राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कमल गुप्ता ने संस्कृत में और देवेंद्र बबली ने हिन्दी में बतौर कैबिनेट मंत्री शपथ ली।

 

शपथ समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के अलावा कैबिनेट और राज्यमंत्री मौजूद रहे।

 

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी वी. एस. कुंडू ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण समारोह का आरम्भ एवं समापन किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता एवं उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा, वरिष्ठ नेतागण, हरियाणा सरकार के अनेक वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के अतिरिक्त नए मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले मंत्रियों के पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे।