*हरहुआ पुलिस ने मानवता का मिसाल पेश कर बच्चे को परिजनों से मिलाया*।
*हरहुआ।* बड़ागांव थाना क्षेत्र के हरहुआ चौकी प्रभारी एजाज अहमद व उपनिरीक्षक विशाल कुमार सिंह ने आज बुधवार को राजा चौहान उम्र 12 वर्ष को उसके परिजनों का पता कर बुलवाया और मिलवा कर सौंप दिया। इस सराहनीय पहल की चर्चा हरहुआ में जोरो पर रही।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा राजा चौहान को उसके गाँव एक अज्ञात व्यक्ति पहुंचकर अपने को मामा बताते हुए घुमाने के नाम पर बहला फुसलाकर ट्रेन से बनारस ले आया था। इस बीच बच्चे को शक हुआ कि यह आदमी गलत है और कैंट स्टेशन से भाग निकला। आज बुधवार को भोर में हरहुआ पुलिस को देख मदद की गुहार लगाई। चौकी प्रभारी व उपनिरीक्षक ने बच्चे से जानकारी ली तो पता चला कि बिहार राज्य के राजपुर थाना अंतर्गत गाँव नोनौरा पोस्ट हेठुआ राजपुर , बक्सर का रहने वाला है। राजपुर थाने से टेलीफोनिक सम्पर्क से जानकारी कर वाट्स एप पर एक दूसरे के पहचानने व वार्ता कराकर परिजनों को बुलाया गया। बच्चे के पिता नरसिंह चौहान व चाचा के हरहुआ पहुँचने पर स्थानीय लोगों ने जलपान कराया। सुपुर्दगी नामा लिखवाने के बाद पुलिस ने बच्चे को पिता व चाचा को सौंप दिया।
More Stories
वाराणसी में क्रिकेट कोच को दिनदहाड़े गोली मारने से मचा हड़कंप-
शिवपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ,भगवानपुर के पास ब्रिज के नीचे ट्रेन की चपेट में आने से रामविलास (24)पुत्र मटरु यादव निवासी काजी सराय, हरहुआ की मौत-
स्वामी विवेकानंद राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं उपलब्ध सेवाओं के आधार पर मरीजों को हर संभव चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही- सीएमओ