June 19, 2025

हमें नक्सलियों के जमा होने की खबर मिली थी जिसमें टीम गठित कर छापेमारी की जिसमें सुरक्षा बलों ने अशोक सिंह भोक्ता को पकड़ा-

Spread the love

हमें नक्सलियों के जमा होने की खबर मिली थी जिसमें टीम गठित कर छापेमारी की जिसमें सुरक्षा बलों ने अशोक सिंह भोक्ता को पकड़ा। इसके पास से एक इंसास रायफल, 125 राउंड गोला बारूद और इंसास की 14 मैगजीन सहित AK-47 और AK-56 रायफल और 1.14 लाख रुपए मिले हैं: *हरप्रीत कौर, SSP, गया, बिहार!*