December 3, 2024

हनुमानगढ़ में चोरी हुए 70 गधे, मालिकों का थाने पर प्रदर्शन, सभी कामकाज छोड़ गधे ढूंढ़ने में लगी पुलिस-

Spread the love

*राजस्थान : हनुमानगढ़ में चोरी हुए 70 गधे…मालिकों का थाने पर प्रदर्शन, सभी कामकाज छोड़ गधे ढूंढ़ने में लगी पुलिस*…

 

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में गधों की चोरी का एक अजीबगरीब मामला सामने आया है जिसके बाद सुनने वाला हर कोई हैरान है. मामले के मुताबिक बताया जा रहा है कि हनुमानगढ़ के खुईयां थाना इलाके से बीते हफ्ते में एक-एक करके 70 गधे चोरी हो गए.

 

गधा मालिकों के थाने पर धरना देनें के बाद पुलिस एक्सन में आई. तलाशी अभियान चलाने के बाद पुलिस ने 15 गधों को ढू़ंढ़ लिया लेकिन धरना दे रहे लोगों ने उनके गधे नहीं होने से उन्हें लेने से इनकार कर दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह अपने गधे लेकर ही यहां से जाएंगे. फिलहाल पुलिस फिर से गधों की तलाश में जुटी हुई है.