सामूहिक हत्याकांड:एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले मे पांच माह बाद पुलिस को मिला अहम क्लू!
प्रयागराज: प्रयागराज में पिछले वर्ष नवंबर में एक ही परिवार के चार लोगों की सामुहिक हत्या के मामले में पांच महीने बाद अहम क्लू मिले हैं। गंगापार स्थित फाफामऊ इलाके में पिछले वर्ष नवंबर में एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या हुई थी। इस सामूहिक हत्या के मामले में पुलिस को पांच माह बाद कुछ क्लू मिला है। दूसरे राज्य से घुमंतू गिरोह को पकडऩे के बाद पुलिस के कदम आगे बढ़े हैं। एक-एक बिंदु की बारीकी से जांच की जा रही है। हालांकि, संभावना है कि पुलिस जल्द ही इस सनसनीखेज हत्याकांड से परदा उठा देगी। पिछले वर्ष नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में एक परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से रेतकर हत्या कर दी गई थी। परिवार की लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी किया गया था। मामले में 11 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। हालांकि, पुलिस की जांच में इनकी संलिप्तता नहीं मिली थी। पुलिस ने दूसरे तीन युवकों को जेल भेजा था, जिनकी बाद में जमानत हो गई थी। पुलिस इस सामूहिक हत्याकांड के राजफाश को लेकर लगातार कोशिश में लगी थी। कुछ दिन पहले एसएसपी अजय कुमार ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किया था। घटना कब और कैसे हुई थी, इस बारे में पता किया था। साफ था कि हत्या लूट और रंजिश के इरादे से नहीं की गई थी। इसके बाद उन्होंने पुलिस टीमों को विशेष निर्देश दिया। सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले जांच में जुटी पुलिस दूसरे राज्य में पहुंची। यहां एक घुमंतू गिरोह के कुछ सदस्यों को पकड़ा गया। उनसे पूछताछ की गई तो फाफामऊ के सामूहिक हत्याकांड की कडिय़ां जुडऩे लगीं। जांच का दायरा और आगे बढ़ा तो पुलिस को यकीन हो गया कि अब उसे सफलता मिलने लगी है। हालांकि अभी कई गिरफ्त से दूर हैं। अभी कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन यह तय है कि पुलिस जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश कर सकती है।





More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-