March 28, 2025

हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार-

Spread the love

*प्रेस नोट थाना चौरीचौरा जनपद गोरखपुर दिनांक 29.07.2022*

 

*हत्या के प्रयास के आरोप में अभियुक्त गिरफ्तार*

 

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर* के निर्देशन तथा पुलिस अधीक्षक उत्तरी, क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के नेतृत्व में तथा प्रभारी निरीक्षक चौरी चौरा के मार्गदर्शन मे थाना चौरी चौरा पर आज दिनांक 29.07.2022 को पंजीकृत मु0अ0सं0 312/22 धारा 307/504 भादवि0 में वांछित अभियुक्त को मुखबीर खास की सूचना पर थाना स्थानीय के पुलिस बल द्वारा पर चौरी चौरा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 02 के पीछे स्थित मैदान मे एक बारगी दबिश देकर समय 13.30 बजे कारण गिरफ्तारी बताकर हिरासत पुलिस मे लिया गया । अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

*पंजीकृत मुकदमा–*

मु0अ0सं0 312/22 धारा 307/504 भादवि0 थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।

 

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-*

लालमोहन पुत्र गुड्डू गौड निवासी मुंडेरा बाजार निकट रेलवे स्टेशन क्रॉसिंग थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर

 

*बरामदगी-*

01 अदद चाकू सुर्ख रक्त लगा हुआ स्टील का खोलने बंद करने वाला

 

*गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम–*

उ0नि0 अवधेश पाण्डेय थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।

हे0का0 अनिल राय थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।

हे0का0 कमलेश प्रताप यादव थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।

का0 गोविन्दा गौड थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।

कां0 प्रेमकुमार उपाध्याय थाना चौरी चौरा जनपद गोरखपुर ।