*हत्या के नामजद तीन आरोपीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*
उतरांव प्रयागराज।हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर जेल भेजा। उतरांव पुलिस को सभी आरोपियों को बलीपुर तिराहे से पकड़ने में सफलता मिली।उक्त गिरफ्तार कार्यवाही- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज शैलेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराधियो गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत उतरांव थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने थाने में पंजीकृत मुकदमा 246/2022 में नामजद वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष के अनुसार पीड़ित ने पकड़े गये आरोपी रामबाबु उर्फ पप्पू पुत्र सुबई,रामचन्द्र पुत्र सुबई तथा सुबई पुत्र राम प्रसाद निवासीगण भूखण्ड उतरांव के विरुद्ध हत्या के सम्बन्ध नामजद तहरीर दिया था जाँच पड़ताल पर उन लोगो के विरुद्ध सम्बन्धित धारा में मुकदमा पंजीकृत करते हुए हम हमारी पुलिस उनके तलाश में जुटी लगातार प्रयास के बाद मुखबीर के सूचना पर तीनो को बलीपुर तिराहे से पकड़ लिया गया। उनके निशान देहि पर आला कत्ल दो लाठी एक सरिया भी बरामद करते उन्हें थाने पर लाया गया जहाँ आगे की कार्यवाही की गई।
More Stories
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-
शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार-
शुआट्स के कुलाधिपति, कुलपति समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट फाइल-