हत्या के आरोप में वांछित 25 हजार रूपये का इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के द्वारा अपराध की रोकथाम, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में, श्री अरूण कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जनपद गोरखपुर के पर्यवेक्षण में एवं श्री जगत राम कन्नौजिया क्षेत्राधिकारी गोला गोरखपुर के निर्देशन में थाना बड़हलगंज पुलिस बल के द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0-303/2021 धारा 120 बी,302,307,452,506,511,34,419,420 भादवि0से सम्बन्धित 25,000/- रूपये का ईनामिया वांछित अभियुक्त तेजू उर्फ तेज नरायन यादव पुत्र स्व0 रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम हरदेउरा थाना मदनपुर जनपद देवरिया को जिस्तवलिया मोड़ रामजानकी मार्ग थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर से दिनांक 21.03.22 को समय 17.33 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1.अभियुक्त तेजू उर्फ तेज नरायन यादव पुत्र स्व0 रामचन्द्र यादव निवासी ग्राम हरदेउरा थाना मदनपुर जनपद देवरिया
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0303/2021 धारा 120 बी,302,307,452,506,511,34,419,420 भादवि0थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुर ।
गिरफ्तारी का स्थान व समय-
जिस्तवलिया मोड़ रामजानकी मार्ग थाना बड़हलगंज जनपद गोरखपुरदिनांक 21.03.22 को समय 17.33 बजे ।
गिरफ्तारकरने वाली पुलिस टीम-
1. प्र0नि0 श्री उमेश कुमार बाजपेयी थाना बड़हलगंज, गोरखपुर ।
2. वरि0उ0नि0 श्री अश्वनी तिवारी थाना बड़हलगंज, गोरखपुर।
3.उ0नि0 राजेश पाण्डेय थाना बड़हलगंज, गोरखपुर ।
4.उ0नि0 जुगेश आनन्द थाना बड़हलगंज, गोरखपुर ।
5.का0 सत्येन्द्र भाष्कर थाना बड़हलगंज, गोरखपुर ।
6. का0 निलेश कन्नौजिया थाना बड़हलगंज, गोरखपुर।
7. का0 अनिल यादव थाना बड़हलगंज, गोरखपुर।
8. म0का0 पूजा यादव थाना बड़हलगंज, गोरखपुर।
More Stories
यूपी विद्युत नियामक आयोग ने 8 मई को बुलाई बड़ी बैठक –
यूपी में 4 मई को होने वाले निकाय चुनाव के मतदान से पहले भारत-नेपाल की सीमा को किया जाएगा सील-
सीआईएसएफ की परीक्षा में पकड़े गए दो मुन्ना भाई-