June 19, 2025

हज कमेटी ऑफ इंडिया को मिला नया चेयरमैन-

Spread the love

हज कमेटी ऑफ इंडिया को मिला नया चेयरमैन,पहली बार दो महिलाएं बनीं वाइस चैयरमेन एपी अब्दुल्लाकुट्टी को बतौर चीफ, वहीं मुनव्वरी बेगम और महफूजा खातून को वाइस चैयरमेन बनाया गया है। एपी अब्दुल्लाकुट्टी केरल के कन्नूर से लोकसभा सांसद रह चुके हैं, वह 2020 में बीजेपी में शामिल हुए थे महफूजा खातून भाजपा की बंगाल इकाई की उपाध्यक्ष और मुनव्वरी केंद्रीय वक्फ परिषद की सदस्य हैं।